आज हमलोग इस ब्लॉग में जानेंगे कि ये Digital gramin seva क्या है और यह किस तरह से काम करता है और हमलोग किस तरह से डिजिटल ग्रामीण सेवाओं का लाभ ले सकते है।
- डिजिटल ग्रामीण सेवा।
- डिजिटल सेवा केंद्र।
- डिजिटल पोर्टल।
- डिजिटल सेवा registration।
यदि आप डिजिटल ग्रामीण सेवा की सम्पूर्ण जानकारी लेना चाहते है तो इस ब्लॉग को पूरा पढ़ें।
This Post Includes
Digital gramin seva क्या है?
डिजिटल ग्रामीण सेवा एक प्राइवेट कंपनी है। Digital gramin seva एक ऐसी डिजिटल सेवा है जिसमे आप अपने उपभोक्ताओं को अलग अलग तरह की डिजिटल सेवाएँ प्रदान करते हैं और इससे आप अच्छी खासी कमाई भी कर सकते हैं।
डिजिटल ग्रामीण सेवा के पास अलग अलग तरह की स्कीम है और यह बेस्ट सर्विस और सपोर्ट मुहैया करवाती है।
इसका मुख्य उद्देश्य डिजिटल सेवाओं को ग्रामीण छेत्र में उपलब्ध कराना है।
Digital gramin seva क्या क्या सुविधाएं उपलब्ध करवाती है?
वैसे तो डिजिटल ग्रामीण सेवा बहुत सारी सुविधाएं प्रदान करती है लेकिन इनमें से कुछ खास सुविधाए जो ये मुहैया करवाती है।
- LIC बिल पेमेंट
- Money ट्रान्सफर
- Aadhar enable payment system
- Credit card bill payment
- Recharge
- Insurance bill payment
बैंक सेवाएँ
- लोन
- Online account opening
- Micro ATM
सभी सेवाओं की जानकारी के लिए आप इनके official वेबसाइट पर जाके इनके सर्विसेस के बारे मे जान सकते है जो कि होम पेज पर ही है।
Some Important Posts
Digital gramin seva पर registration कैसे करे।
कोई भी दुकानदार डिजिटल ग्रामीण सेवा पर आसानी से रजिस्टर कर सकता है। Registration करने के पहले हमें यह जानना होगा कि कि यहां पर कितने तरह के रजिस्ट्रेशन होते है और इनके कितने चार्ज है? कौन सा रजिस्ट्रेशन आपके लिए सही होगा।
डिजिटल ग्रामीण सेवा पर तीन तरह के रजिस्ट्रेशन होते है।
1. Retailer registration
2. Distributor registration
3. Super distributor registration
1. Retailer registration – Retailer बन कर आप सारी सुविधाएं प्रयोग में ला सकते है, यदि आप retailer registration करवाते है तो आपको 1000 + gst टोटल 1180 लगते है।
2. Distributor registration – Distributor बन कर आप unlimited retailer बना सकते है जिससे आपको retailer जोड़ने पर भी कमिशन मिलेगा और आपके द्वारा जो retailer बनाया गया है वो जो भी लेन देन करेगा तो उसके प्रत्येक लेन देन का कमिशन भी आपको मिलता रहेगा। यदि आप distributor registration करवाते है तो 5000 + gst टोटल 5900 लगते है।
3. Super distributor registration – यदि आप super distributor बनते है तो आप अनलिमिटेड distributor अपने area में बना सकते है और उस distributor से जो भी retailer जुड़ेगा और वो काम करेंगे तो आपको उसके बदले कमिशन आएगा। यदि आप super distributor registration करवाते है तो आपको 10000+ gst टोटल 11800 की पेमेंट करनी होती है।
Digital gramin seva registration form कैसे भरे।
- सबसे पहले आप इस लिंक को क्लिक करें जो आपको सीधे उस वेबसाइट पर ले जाएगी।
- अब आपको ऊपर मैन्यू में रजिस्ट्रेशन का लिंक दिखेगा उसपर क्लिक करें।
- सबसे पहले अब आप उसमें अपने दुकान का नाम और आप अपना नाम(दुकानदार) डालें।
- फिर आपको अपना मेल अपना फोन नंबर, दुकान का पता, अपना जिला, अपना राज्य के बारे में जानकारी दे देनी है।
- फिर अंत में आपसे यह पूछेगा कि आपको कौन सा रजिस्ट्रेशन लेना है। तो आप यहा अपने हिसाब से कोई भी Option का चुनाव कर लें। आपको वहा पर ज़ोनल हेड का भी ऑप्शन दिखता है जो कि पूरे जिले में एक ही बनता है।
अंत में आप अपने फ़ॉर्म को भरके सबमिट करेंगे और पेमेंट करेंगे। आपको तुरंत ही username और पासवर्ड मिल जाता है जिससे आप लॉगिन कर सकते है और सुविधाओं का लाभ उठा सकते है।
Registration करवाने के लिए कुछ जरूरी कागजात –
- आपके दुकान का प्रूफ
- मोबाइल फोन और ईमेल
- भारतीय नागरिक होने का प्रमाण (पैन कार्ड और आधार कार्ड)
NOTE:- सभी documents आपको फ़ॉर्म भरने के समय में मांगी जाएगी।
डिजिटल ग्रामीण सेवा पर लॉगिन कैसे करें?
- सबसे पहले इनके वेबसाइट पर जाए। official website
- मैन्यू में आपको एक लॉगिन लिंक दिखाई देगा उसपर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन के समय आपको एक username और password मिला होगा जिसका इस्तेमाल आप यहां पर करें।
डिजिटल ग्रामीण सेवा I’d लेने के बाद काम कैसे शुरू करें।
जरूरी बातें – यदि आप online payment करते है तो सबसे पहले आपको KYC करने की जरुरत होती है। KYC करने के लिए आप निम्न चरणों का इस्तेमाल करे।
- सबसे पहले आप लॉगिन करें।
- वहा पर आपको होम पेज में setting का ऑप्शन दिखता है उसपर क्लिक करें, क्लिक करते ही आपको कई ऑप्शन दिखेंगे जिसमे आप KYC पर क्लिक करें।
- KYC पर क्लिक करने के बाद आपसे ये आपके बारे में कुछ पूछेंगे जैसे कि आपका पूरा नाम, कंपनी नाम (दुकान का नाम), मोबाइल फोन, ईमेल और आधार कार्ड और पैन कार्ड की तस्वीर।
- इन सभी चीजों को भरके आप सबमिट कर दे। 24 से 48 घंटे के बीच आपकी KYC पूरी हो जाएगी।
इस KYC के पूरे होने के बाद ही आप aadhar enable Payment system का इस्तेमाल कर सकते है। KYC पूरी नहीं होने तक आप कुछ कुछ सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकते है। जैसे – Recharge, money transfer, electricity bill payment, LIC bill payment.
किसी भी सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको सबसे पहले उन सर्विस को एक्टिवेट करना पड़ेगा।
उसके लिए आप होम पेज पर से services पर क्लिक करें उसके बाद आपको यहाँ पर ढेर सारी services दिखेगी। आपको उनमें से जितनी भी सर्विस इस्तेमाल करनी है उस पर क्लिक करें और उसे एक्टिवेट कर लें।
Yes bank activate करने पर 199 रुपये का चार्ज लगता है।
Insurance activate करने पर आपको 249 रुपए चुकाने पड़ते है।
इसमें दोस्तों बहुत सारी सुविधाएँ मिलती है जिस पर यदि आप सही से काम करें तो आप महीने में 50000 तक कमाई कर सकते हैं।
आशा करता हूँ कि आप अब Digital gramin seva के बारे में सभी चीजों को जान गए होंगे। डिजिटल ग्रामीण सेवा मे रजिस्ट्रेशन करते समय इस बात का ध्यान रखें कि आपने कौन सा रजिस्ट्रेशन करवाया है। इसी तरह की जानकारी लेने के लिए आप हमारे वेबसाइट से जुड़े रहें।