बहुत सारे छात्र छात्राओं को समझ नहीं आता कि उन्हें 10वी या बारहवीं के बाद आगे क्या पढ़ाई करनी चाहिए। कुछ छात्र छात्रा polytechnic करना चाहते है लेकिन उन्हें पता नहीं कि polytechnic में क्या क्या course होते है। आज हम भारत के एक राज्य बिहार पर ध्यान केंद्रित करेंगे और आपको polytechnic courses in Bihar के बारे में पूरी जानकारी देंगे।
Polytechnic courses in Bihar
Polytechnic college of Bihar
polytechnic college में admission के लिए क्या करें।
private polytechnic college in Bihar ।
total fee of polytechnic courses
what is polytechnic course।
Polytechnic courses in Bihar
This Post Includes
- 1 सबसे पहले मन में यह सवाल उठता है कि आखिर polytechnic होता क्या है?
- 2 Polytechnic college में नामांकन हेतु योग्यता
- 3 Polytechnic courses करने के लिए कितनी fee लगेगी।
- 4 कौन कौन से कोर्स है जो Polytechnic college प्रदान करवाती है?
- 5 बिहार के कुछ खास सरकारी polytechnic कॉलेज।
- 6 बिहार के कुछ प्राइवेट polytechnic कॉलेज के नाम।
- 7 अब बात करते हैं कि आखिर इन कॉलेज में एडमिशन कैसे होता हैं?
- 8 इस entrance exam में आपको Math, Physics और Chemistry से mcq सवाल पूछे जाते है।
- 9 अब बात करते है कि कितने नंबर या रैंक पर आने पर आपको पटना या मुजफ्फरपुर या अन्य सरकारी कॉलेज में एडमिशन मिल सकता है।
सबसे पहले मन में यह सवाल उठता है कि आखिर polytechnic होता क्या है?
जैसे ही बच्चा दसवी पास कर लेता है वैसे ही उसके और उसके माता पिता के मन में उसके भविष्य को लेके बहुत सारी चिंताओं का सामना करना पड़ता है। बहुत सारे लोग Polytechnic करने का परामर्श देते है।
Polytechnic 2 शब्दों से बना हुआ है poly+technic जिसमें poly का मतलब बहुत और technic का मतलब कला से है। Polytechnic का मतलब है ऐसे संस्था जहां पर आपको बहुत सारी courses करने का मौका मिलता है। जैसे – mechanical, electrical, civil etc. जिसमें से आप अपने रुचि के हिसाब से कोई भी कोर्स कर सकते हैं।
यदि आप polytechnic college से कोई भी course पूरा करते है तो आपको diploma का सर्टिफिकेट मिलता है।
साधारण सी भाषा में बोले तो Polytechnic college इन diploma courses उपलब्ध कराती है।
अवधि – यह 2 से 3 साल का कोर्स होता है जिसमें 6 सेमेस्टर होता है।
Polytechnic college में नामांकन हेतु योग्यता
उम्मीदवार को 10वी कक्षा 35% से पास होना जरूरी है।
आपका मुख्य विषय गणित, विग्यान और अंग्रेजी होना चाहिए।
Note – बारहवीं कक्षा के विद्यार्थि भी इस कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
दसवी कक्षा के बाद आप Polytechnic संस्था में 2 तरीके से एडमिशन ले सकते है।
- Merit based
- Entrance exams
Polytechnic courses करने के लिए कितनी fee लगेगी।
Government polytechnic college में 10000-15000 तक की fee लगती है तथा प्राइवेट कॉलेज में 35000 से लेकर 50000 तक की fee लगती है।
अब बात करते है कि Polytechnic करने के क्या क्या फायदे होते है?
- सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आप इसे दसवी बाद ही कर सकते है।
- आपकी तकनीकी ग्यान और स्किल्स अच्छे से develope होती है।
- बारहवीं कक्षा के मुकाबले Polytechnic diploma holders को नौकरियां जल्दी मिल जाती है।
- आपको बारहवीं कक्षा के बराबर का ही एक सर्टिफिकेट मिल जाता है।
- यदि आप डिग्री में पढ़ाई करना चाहते है तो आपको सीधा दूसरा साल में एडमिशन मिलेगा।
कौन कौन से कोर्स है जो Polytechnic college प्रदान करवाती है?
- Glass and ceramic engineering
- Textile chemistry
- Textile technology
- Diary engineering
- Chemical engineering
- Computer science and engineering
- Information technology
- Mechanical engineering
- Instrumentation and control
- Electrical engineering
- Civil engineering
- Architectural assistantship
- Modern office management and secretarial practice
- Avionics
- Air craft maintenance
- Hotel management and catering services
- Textile design
- Plastic and mould technology
- Paint technology
- Fashion designing and garment technology
- Agricultural engineering
- Interior decoration and design
- Leather technology
- Printing technology
- Library and information science
- Home science
- Material management
- Home science
- Commercial practice
- Mass communication
- Pharmacy
बिहार में सबसे ज्यादा विद्यार्थी मुख्य तौर पर 3 ब्रांच को चुनते हैं इनमें Civil, Electrical और Mechanical है। इनमें क्रमशः 2718, 2448 और 2418 सीट है।
Note- इनके अलावा भी कुछ courses है जिनको आप अपनी रुचि के हिसाब से चुन सकते है और एक अच्छा भविष्य बना सकते है।
बिहार के कुछ खास सरकारी polytechnic कॉलेज।
बिहार में कुल 44 सरकारी कॉलेज है जिसमे 2 महिलाओ के लिए है। इन सभी कॉलेज को मिलाकर 11307 सीट है।
इसमें आपको आरक्षण भी देखने को मिलता है। SC-16% (1800 seat), ST- 1%(113 seat ), E
OBC-18%(2034 seat) , BC- 12% (1356 seat), GIRLS- 3%(339 seat), EWS- 10%(1130 seat)
60% reserved, 40% unreserved
कुछ polytechnic college के नाम।
- New Government polytechnic, Patna-13
- Government polytechnic, Patna-7 (hostel only for girls)
- Government polytechnic, Mujjafarpur
- Government polytechnic, Vaishali
- Government polytechnic, Bhagalpur
- Government polytechnic, Katihar
- Government polytechnic college, Barauni
- Government polytechnic, Purnea ( no hostel avaliable)
- Government polytechnic college, Chapra ( hostel only for boys)
- Government polytechnic college, Gaya ( no hostel available)
बहुत से लोगों का सरकारी कॉलेज में एडमिशन नहीं हो पाता ऐसे में यदि वह अपने एक वर्ष को बचाना चाहते है तो private college में एडमिशन ले सकते है।
बिहार के कुछ प्राइवेट polytechnic कॉलेज के नाम।
- GMCP Nalanda
- ECP Vaishali
- PKP Aurangabad
- Gems college Aurangabad
- Budhha Polytechnic Institute Gaya
अब बात करते हैं कि आखिर इन कॉलेज में एडमिशन कैसे होता हैं?
Polytechnic college में एडमिशन के लिए अधिकतर कॉलेज में entrance exam होता है और उसके बाद एडमिशन लिया जाता है। इस प्रवेश परीक्षा के द्वारा आप Polytechnic संस्थाओ में एडमिशन ले सकते है और Diploma in engineering का course कर सकते हैं।
इस entrance exam में आपको Math, Physics और Chemistry से mcq सवाल पूछे जाते है।
Polytechnic courses के लिए Entrance exam देने के बाद आपको counseling की प्रक्रिया में भाग लेना पड़ता है। Entrance exam के बाद आपका result आता है जिसमे आपको आपका स्कोर और रैंक दिखता है।
रैंक एक अच्छे Polytechnic college में एडमिशन के लिए बहुत जरूरी हो जाता है। Result आने के बाद आपको counseling प्रक्रिया में भाग लेना पड़ता है और उस counseling से ही आपको यह पता चलता है कि आपका एडमिशन कहाँ होगा। जिस हिसाब से आपकी रैंक रहेगी उसी हिसाब से आपको कॉलेज मिलेगा।
अब बात करते है कि कितने नंबर या रैंक पर आने पर आपको पटना या मुजफ्फरपुर या अन्य सरकारी कॉलेज में एडमिशन मिल सकता है।
यदि आप जनरल कैटेगरी से है तो 225+, Obc 210, SC/ST/OTHER CATEGORY- 190 अंक लाने ही पड़ेंगे तब जाके कही ना कही आपको सरकारी कॉलेज में नामांकन मिल सकता है।
यदि आप रैंक की बात करते है तो यदि आप जनरल कैटेगरी से है तो under 12000, और अन्य कैटेगरी वालों के लिए उनके आरक्षित सीट के हिसाब से रैंक रहना होगा।
उम्मीद करता हूं कि Polytechnic courses से जुड़ी सभी जानकारियां आपको मिल गयी होंगी। आपके अच्छे भविष्य की कामना करता हूँ। पढ़ाई से जुड़ी अन्य courses की विस्तृत जानकारी के लिए इस वेबसाइट से जुड़े रहे।